December 3, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में स्वच्छता जागरूकता एवं प्राथमिक स्वास्थ्य जानकारी कार्यक्रम आयोजित

इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 04.09.2025 को एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिविर में स्वच्छता जागरूकता एवं प्राथमिक स्वास्थ्य जानकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ बीआर भद्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय में स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है व बरसाती मौसम में होने वाले संक्रमणों से बचाव करने की महत्वपूर्ण जानकारी देना रहा है।

महाविद्यालय में छात्राओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर डॉ अंधरूती शाह और डॉ पुष्पा झाबा ने कहा कि छात्राओं को विशेष तौर से इस मौसम में होने वाले इन्फेक्शन से स्वयं का बचाव करना है तथा अपने घर के आस – पास के क्षेत्र को समय समय पर साफ रखना अनिवार्य है। साथ ही इस मौसम में बैक्टीरिया को खत्म करने वाले केमिकल का इस्तेमाल कर अपने घर को स्वच्छ रख अपने स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने को भी सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में इन दोनों क्षेत्रों में जिम्मेदारी से काम करना चाहिए ताकि हम एक सुरक्षित, स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकें।

शिविर के प्रथम सत्र में सभी छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रदान की गई एवं मौसमी संक्रमण होने पर किए जाने वाले उपचारों एवं समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की सलाह भी दी।

शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयं सेवियों ने महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर गाजर घास एवं लंबी घास को काटकर और पौधों की निराई तथा गुड़ाई कर परिसर की सफाई कर कूड़े का निस्तारण किया। तत्पश्चात सभी छात्रों को अल्प भोजन कराया गया।

इस अभियान का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था।

इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डा. बी. आर. भद्री, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा, एवं डॉ. अरुंधति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, श्री अरविन्द नारायण, कर्मचारीगण श्री राजेन्द्र राणा, श्रीमती कुसुमलता, श्री रोशन, श्री गंभीर, श्री उत्तम सिंह रावत और 34 से अधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

About The Author