January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बलुवाकोट उत्तराखंड की रजत जयंती समारोह के तहत नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट उत्तराखंड के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह के तहत आज नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ सुभाष वर्मा के दिशा निर्देशन में डॉ अतुल चंद की अध्यक्षता एवं डॉ सुनीता जोशी के संयोजन में किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर जोशी मैम ने बताया कि प्रतियोगिता एकल और सामूहिक वर्गों में आयोजित है एकल वर्ग नृत्य एवं सामूहिक नृत्य में प्रतिभागी प्रतिभागी करेंगे गायन प्रतियोगिता भी व्यक्तिगत एवं सामूहिक होगी।

इस क्रम में एकल नृत्य में कु दिया महर कु मनीषा कु ट्विंकल कु रिया कु प्रिया कुमचंदा डिंपल सहित कुल 7 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिनमें से प्रथम स्थान पर कु प्रिया द्वितीय स्थान पर कु डिंपल और तृतीय स्थान पर रही गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु महक, कु दिया द्वितीय स्थान पर और तृतीय स्थान पर कु करिश्मा रही

सामूहिक नृत्य में कुमारी डिंपल का समूह प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका संयोजन डॉ संदीप कुमार द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ अतुल चंद ने कहा की वंदे मातरम स्वतंत्रता संग्राम में और राष्ट्रीय नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है हमें गर्व है कि हम इस पल के साक्षी बना रहे हैं संगोष्ठी के उपरांत महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के साथ वंदे मातरम का गायन किया गया।

इस अवसर पर श्री भागवत जोशी डॉ पूर्णिमा विश्वकर्मा डॉक्टर कुलबीर सिंह राणा श्री संदीप राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट उत्तराखंड के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह के तहत आज नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ सुभाष वर्मा के दिशा निर्देशन में डॉ अतुल चंद की अध्यक्षता एवं डॉ सुनीता जोशी के संयोजन में किया गया।

About The Author

You may have missed