देहरादून,दिनाँक – 06/09/2025 : आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा कॉलेज इकाई व छात्र संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर कर यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव स्वाति नेगी एवम् एनएसयूआई परवादून जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी जी उपस्थित रहे ।। छात्र संवाद करते हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी द्वारा राष्ट्र में चल रहे वोट चोरी,छात्र संघ चुनाव,एवं छात्र हितों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया गया ।
इसके बाद इकाई गठन करते हुए आगामी छात्र संघ चुनावों के लिए प्रभारी पवन मैंदोली जी, तथा इकाई अध्यक्ष कृष्णकांत लखेड़ा,उपाध्यक्ष अमीषा पंवार,सचिव प्रियांशु चुरकंडी,सिमरन पंवार, मीडिया प्रभारी कनिष्क,अभिनवप्रताप,लक्की,कार्यक्रम संयोजक सृष्टि जखमोला,सुप्रिया शर्मा, नेहा बुटोला,राधिका तथा कार्यकारणी सदस्य आयुष,श्यामप्रताप, अक्षय कुमार को बनाया गया ।।
इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव सक्षम यादव,नंदन सिंह गौनिया,अंकित सिंह कंडारी,नासिर,छात्रनेता शेखर कुमार,सलोनी कैंतुरा,आर्यन गौड़, हिमश्रेष्ठ बाली,अनिकेत, हिमांशी नेगी आदि उपस्थित रहे ।।


More Stories
अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस RDPAM–2025 गरिमामय वातावरण में संपन्न: गणितीय शोध और नवाचार पर वैश्विक मंथन
हरिद्वार- भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने के मामले में कांग्रेसी आये, पीड़ित के समर्थन में
हरिद्वार: मारपीट में घायल युवक ने लगायी आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार