January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत पूर्व विधायक चंद्रशेखर भट्टेवाले के आवास पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Img 20241129 Wa0027

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत पूर्व विधायक चंद्रशेखर भट्टेवाले के सैनिक कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर स्वर्गीय चंद्रशेखर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने दिवंगत पुण्यात्मा के शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय चंद्रशेखर के साथ पूर्व में बिताए गए समय एवं अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्वर्गीय चंद्रशेखर का जाना समाज के अपूरणीय क्षति है।

उन्होंने अपने जीवनकल में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चंद्रशेखर द्वारा स्थापित सामाजिक मूल्यों एवं सिद्धांतों को आगे बढ़ाया जाएगा।

इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, बीजेपी जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल सहित शोकाकुल परिजन आदि उपस्थित थे।

About The Author