उत्तर प्रदेश से एक आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है जिसमें उत्तर प्रदेश के एक दरोगा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया , परंतु जाकों राखें साईयां मार सके ना कोई की कहावत चरितार्थ हो गई ट्रेन के नीचे आकर भी दरोगा जी बच गए।
सहारनपुर के कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूदकर कोतवाली सदर बाजार में तैनात उप निरीक्षक योगेंद्र शर्मा ने आत्महत्या की कोशिश की परंतु गांव उपस्थित लोगों की सूझबूझ और ड्राइवर की तत्परता से उसकी जान बच गई। आत्महत्या की कोशिश के पीछे मानसिक तनाव बताया गया हैं।
जनपद बुलंदशहर के सैदपुर निवासी 52 वर्षीय योगेश शर्मा कोतवाली सदर बाजार में काफी समय से उप निरीक्षक हैं। वह यहां पर विश्वकर्मा चौक के निकट किराए के मकान में रहते हैं।
शनिवार की सुबह योगेश शर्मा घर से निकले और जिला अस्पताल पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर चले गए। तभी उन्होंने एक ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचा लिया, और ट्रेन ड्राइवर ने भी तुरंत ट्रेन रोक दी जिससे दरोगा जी की जान बच गई लेकिन हाथ ट्रेन से टकरा गया, जिससे उनकी हड्डी टूट गई।


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप