January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय इंटर कालेज भैंस्यारौ मे बनाग्नि सुरक्षा सप्ताह जन जागरूकता शिविर का आयोजन

डीपी उनियाल, गजा: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज भैंस्यारौ मे बनप्रभाग नरेंद्र नगर गैंड बन बीट कर्मचारियों के द्वारा एक दिवसीय बनाग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।

इसमे कालेज भैंस्यारौ के शिक्षक, शिक्षिकाओं, गैंड बन बीट कर्मचारियों व छात्र छात्राओं ने शामिल हो कर जंगलों में आग लगने की घटनाओं व रोकथाम पर चर्चा की। गैंड बन बीट अधिकारी सूरत सिंह गुसांई,प्रदीप सिंह राणा ने कहा कि जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं की रोकथाम के प्रयासों से ही बचाव हो हो सकता है।

उन्होंने अनेक गांवों का उदाहरण देते हुए कहा कि जंगलों को सरकारी सम्पति नहीं समझते हुए गाँव की सम्पत्ति समझ कर बचाया जा सकता है।

कहा कि भैंस्यारौ के पास ही कुड़ी गाँव के ऊपर बांज,के बृक्षों का संरक्षण होने से हरा भरा है, इसी तरह जरधार गाँव में जंगलों की सुरक्षा होने से अनेक बन पंचायतों के लोग वहाँ भ्रमण करने आ रहे हैं, फरवरी के माह मे ही अधिक गरमियों का अहसास हो रहा है यह जलवायु परिवर्तन के कारण है। जंगलों में आग लगेगी तो पानी का संकट हो सकता है।

कालेज के प्रधानाचार्य दीपक कुमार कौशल ने विस्तार से बनाग्नि घटनाओं के दुष्प्रभावों की जानकारी विस्तार से देते हुए कहा कि खेतों में झाडियों को सावधानीपूर्वक जलाने की आवश्यकता है साथ ही शरारती तत्वों की निगरानी भी की जानी चाहिए ताकि अपने अपने गाँव के आसपास के जंगलों को बचाया जा सके।

छात्र छात्राओं का जागरूक होना आवश्यक है ताकि अभिभावकों को संदेश दिया जा सके,बन बीट अधिकारी सूरत सिंह गुसांई, प्रदीप राणा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि जंगलों को बचाना पुण्य का काम है।

इस अवसर पर आनंद सिंह खाती, शिक्षक चंद्र शेखर सकलानी, जितेंद्र पंवार, सुधाकांत गैरोला, सुशील कुकरेती, नरेंद्र कुमार, डा.बुद्धि प्रकाश भट्ट, चरण सिंह राणा , मनीष शर्मा, श्रीमती कविता नकोटी, इंदु बहुगुणा, अनिता बुटोला, शशि तिवारी, वन विभाग दैनिक कर्मी आनंद सिंह खाती सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed