आज दिनांक 21 नवंबर 2025 को आयुक्तालय के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी आर्मी व एयर विंग एवं रेंजरिंग समिति के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता, सीपीआर और आपातकालीन देखभाल हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 20 नवंबर 2025 को राजकीय कला महाविद्यालय में प्रशिक्षण से प्रारम्भ हुआ जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के 56 प्रोफेसर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, तत्पश्चात महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट रेंजर्स एवं महाविद्यालय के अन्य कुल 150 विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण दिया गया।
यह बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम दिल्ली एम्स एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा महाविद्यालय के चयनित प्रोफेसर्स को दिया गया जिसके अंतर्गत आपातकालीन स्थिति यथा- सड़क दुर्घटना, हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट, सांस लेने में तकलीफ, श्वास नली में रुकावट, ब्रेन स्ट्रोक जैसी गम्भीर स्थितियों में किस प्रकार प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवा कर पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सके और उसको मेडिकल ट्रीटमेंट मिलने से पूर्व हर सम्भव मदद कर सही समय पर अस्पताल पहुंचाकर जीवन बचाया जा सके।
इस हेतु प्रशिक्षकों ने प्रैक्टिकल करके सीपीआर देने की सही टेक्निक को समझाया और सेमेरिटन लॉ की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. जगदीश चन्द्रा और डॉ. विक्रम मिश्रा थे।
अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. सीमा चैहान ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बढ़ती आपातकालीन स्थितियों में इस प्रकार के प्रशिक्षण की महती आवश्यकता है क्योंकि आपात स्थिति कभी भी, कहीं भी बन सकती है इसलिए सभी के लिए यह बीएलएस ट्रेनिंग अतिआवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन सड़क सुरक्षा जागरूकता क्लब प्रभारी डॉ. कविता मकवाना ने एवं औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. यशोदा मेहरा ने किया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. यशोदा मेहरा, श्रीमती मिथिलेश सोलंकी, श्रीमती शाहिस्ता बानो, रेंजरिंग समिति प्रभारी डॉ. कविता मीणा, डॉ. जीतेश जोशी, डॉ. धर्म सिंह मीणा, श्री संतोष मीणा, मोहम्मद रिजवान खान, डाॅ. बीनू कुमावत, श्रीमती अस्मि, श्रीमती अंजू कविया आदि प्रशिक्षक एवं डॉ. राजेंद्र माहेश्वरी, श्रीमती मीरा गुप्ता, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. राजमल मालव, डॉ. बिन्दु चतुर्वेदी आदि संकाय सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार