December 2, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में “नशा मुक्त भारत अभियान” पर जागरूकता रैली का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में “नशा मुक्त भारत अभियान” पर जागरूकता रैली का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आज भारत सरकार के “नशा मुक्त भारत अभियान” (NMBA) के तहत एक विशाल जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मादक द्रव्यों के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और एक स्वस्थ, नशा मुक्त समाज के निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था।

महाविद्यालय परिसर से शुरू हुई रैली जाजल गाँवो के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस कॉलेज पहुंची।

छात्र-छात्राओ के द्वारा बनाये गए स्लोगन “नशा छोड़ो, भारत जोड़ो”, “नशा मुक्ति अपनाएं, जीवन को सफल बनाएं” के साथ जागरूकता रैली निकाली गयी रैली के दौरान, प्रतिभागियों ने राहगीरों और स्थानीय निवासियों से नशे से दूर रहने और इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया।

महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “नशे की लत न केवल व्यक्ति बल्कि उसके परिवार और पूरे समाज को तबाह कर देती है”

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं और समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। आज़ की महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो निरंजना शर्मा एवं महाविद्यालय के नशा मुक्त भारत अभियान समिति के नोडल डॉ शनव्वर ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author