December 26, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में हुआ वीर बाल दिवस का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़, टिहरी गढ़वाल में आज वीर बाल दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, इसके पश्चात साहिबज़ादों के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. शीला बिष्ट, सहायक प्राध्यापक (हिंदी) रहीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को साहिबज़ादों के अद्वितीय बलिदान से परिचित कराया और उनके साहस, त्याग एवं धर्मनिष्ठा पर प्रकाश डाला।

इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम जिस हँसते-खेलते और शांतिपूर्ण समाज में रह रहे हैं, वह अनगिनत वीरों के बलिदान का परिणाम है। उन्होंने सभी को उन महान वीरों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. गुलनाज़ फ़ातिमा रहीं। कार्यक्रम में प्रो. कंचन सिंह, डॉ. संदीप कश्यप, डॉ. संगीता कैंतुरा, डॉ. अंचला नौटियाल, डॉ. संगीता खड़वाल, डॉ. संगीता सिदोला, छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम सजवान, कार्यालय स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, त्याग और नैतिक मूल्यों की भावना को सुदृढ़ करना रहा। सभी उपस्थितजनों ने साहिबज़ादों के बलिदान को नमन करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

About The Author