आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ पौड़ी गढ़वाल के राजनीति विभाग द्वारा विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की कैसे 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान की सेना ने भारत के सम्मुख आत्मसमर्पण कर दिया था और भारत इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाता है।
प्राचार्य महोदय ने बांग्लादेश के निर्माण में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका की पृष्ठभूमि को भी छात्रों के सम्मुख रखा। भारत की इस ऐतिहासिक जीत का उदाहरण देते हुए प्रोफेसर एसपी शर्मा ने छात्र-छात्राओं से अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठावान रहने का आह्वान किया।
इस उपलक्ष में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार सबके सम्मुख रखे। बी० ए० तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी साक्षी ने पूर्वी पाकिस्तान के बांग्लादेश के रूप में परिणत होने की पूरी रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
कुमारी शिवानी ने बांग्लादेश के निर्माण में भारत ने किस प्रकार से एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की इसके संबंध में अपने विचार सबके सम्मुख रखे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग