January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास पैठाणी द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2026 को नवाचार एवं उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु “IDEA SHOWCASE – Poster Presentation of Ideas” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल (IIC) द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के मार्गदर्शन में, करियर काउंसलिंग समिति तथा देवभूमि उद्यमिता योजना समिति के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने नवोन्मेषी व्यावसायिक विचारों को प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान करना, उनमें उद्यमशील सोच विकसित करना तथा स्टार्टअप से संबंधित अवसरों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। बीसीए, बीबीए एवं बी.एससी. के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पोस्टर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अपने विचारों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया, जिनमें समस्या की पहचान, नवाचारपूर्ण समाधान एवं संभावित व्यवसाय मॉडल को दर्शाया गया।

कार्यक्रम में एसडीएम दीक्षिता जोशी पौड़ी गढ़वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद किया, उनके नवाचार प्रयासों की सराहना की तथा विद्यार्थियों को विशेष रूप से स्थानीय एवं क्षेत्रीय विकास के संदर्भ में उद्यमिता को एक प्रभावी करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय के शिक्षकगण, विभिन्न समितियों के समन्वयक तथा छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की, जिससे यह आयोजन प्रेरणादायक एवं ऊर्जावान बना। इस कार्यक्रम ने परिसर में उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त किया तथा युवाओं में स्टार्टअप, नवाचार एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की राष्ट्रीय दृष्टि के अनुरूप महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

IDEA SHOWCASE विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं उद्यमशील आकांक्षाओं को विकसित करने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ और राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2026 का यह आयोजन पूर्णतः सफल रहा।
कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिनेश रावत, प्राध्यापक डॉ. कल्पना रावत, डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. सतवीर, डॉ. उर्वशी, डॉ. आलोक कंडारी, डॉ. प्रकाश फोंदणी के साथ -साथ कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

About The Author