January 20, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में शोध प्रविधि पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

आज दिनांक 19 – 1-2026 को रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में आई. क्यू. एसी. समिति के तत्वावधान में शोध प्रविधि पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।

इस कार्यशाला का आयोजन आनलाइन माध्यम से किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से अनेक प्रतिभागी शोधकर्ता, विद्यार्थी और विद्वान प्रतिभाग कर रहे हैं।

कार्यशाला के प्रथम दिवस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत द्वारा प्रथम सत्र का विधिवत्त उद्घाटन तथा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

प्रोफेसर पंकज पन्त द्वारा प्रतिभागियों को शोधकार्य में आने वाली जटिलताओं और कठिनाइयों का किस प्रकार समाधान किया जाए इस विषय पर बहुत ही सुंदर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉक्टर शिक्षा सेमवाल द्वारा किया गया।

व्याख्यान के अंत में अनेक प्रतिभागियों द्वारा शोध प्रविधि से संबंधित प्रश्नों को व्याख्यान कर्ता के समक्ष किया गया जिनका उत्तर देते हुए प्रोफेसर पंत द्वारा प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का संतोषजनक समाधान किया गया।

आज के सत्र के अन्त में समाज शास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डाॅ. अनामिका क्षेत्री द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

About The Author