October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में हुआ पूर्व छात्र परिषद का ऑनलाइन गठन

जीतिन चावला एनटीन्यूज़: राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आज दिनांक 11 -01-2021 को पूर्व छात्र परिषद सत्र 2021-22 का ऑनलाइन गठन किया गया lगठन का शुभारंभ प्राचार्य डॉ0 विक्रम सिंह के स्वागत रूपी उद्बोधन से हुआ।

उसके पश्चात पूर्व छात्र परिषद समिति की संयोजक डॉ0  शैला जोशी ने ऑनलाइन जुड़े समस्त पूर्व छात्र छात्राओं को पूर्व छात्र परिषद के गठन के संबंध में जानकारी दी और परिषद का गठन किया गया। परिषद के अध्यक्ष पद पर श्री विनोद कोहली सहायक अध्यापक सामान्य राजकीय इंटर कॉलेज जयेष्टवाड़ी ,उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती मीना नेगी प्रवक्ता हिंदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी ,सचिव पर  श्रीमती मीनाक्षी डंगवाल ,प्रवक्ता राजनीति विज्ञान राजकीय इंटर कॉलेज जेस्टवाड़ी ,सलाहकार समिति के सदस्य श्रीमती दीना भट्ट प्रवक्ता हिंदी राजकीय इंटर कॉलेज हंस कोटी , श्रीमती सरिता  कोहली ,सहायक अध्यापक सामान्य राजकीय इंटर कॉलेज वन चौरा, श्रीमती तनुजा राणा पुस्तकालय सहायक विधानसभा देहरादून निर्वाचित किए गए।

इन सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कृष्णा डबराल द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में पूर्व छात्र परिषद समिति के सदस्य डॉ प्रमोद नेहरा भी उपस्थित थे ।

About The Author