लखनऊ, उत्तर प्रदेश : आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा व्यापारियों/(विशेष कर सर्राफा व्यापारियों) की सुरक्षा एवं कानून व्यस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शेफ बाइट होटल, पुरनिया , अलीगंज में किया गय
उक्त बैठक में लखनऊ कमिश्नरेट के एडीसीपी नॉर्थ श्रीमान गोपीनाथ सोनी जी मुख्य अतिथि के रूप में एवं विशिष्ट अतिथि एसीपी अलीगंज , थाना प्रभारी अलीगंज अशोक सोनकर जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आल इंडिया गोल्डस्मिथ एंड जेम्स फेडरेशन के जनरल सेकेट्री, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी ने की।
संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन भी किया गया।
ट्रांस गोमती अध्यक्ष शीलू जायसवाल द्वारा सर्राफा व्यापारियों के उत्पीड़न का गंभीर मुद्दा उठाया गया।
इसके अलावा इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने प्रमुख बाजारों में समुचित पुलिस गस्त, व्यापारी सुरक्षा आदि मुद्दे भी उठाए ।
मुंशी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश जयसवाल द्वारा बैटरी रिक्शा रोड जाम, अतिक्रमण जैसी समस्याओं का गंभीर मुद्दा उठाया गया।
संरक्षक विजय रस्तोगी जी ने सुझाव दिया कि प्रत्येक माह प्रत्येक थाने पर व्यापारी बंधुओ के साथ बैठक का आयोजन किया जाय।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने व्यापारी नेता अल्पना गुप्ता मेहरोत्रा,शशि गिरी को संगठन में सम्मिलित भी किया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद राजवंशी , मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष निशांत दुबे, डॉ0 आर0 के0 वर्मा, , इंद्रा नगर के संरक्षक अनुज चौधरी, इंदिरा नगर सचिव शरद मेहरोत्रा, उप सचिव सीतांशु सोनकर, सोशल मीडिया प्रभारी अक्षत चौधरी, केतन गिरि, श्री मति अल्पना गुप्ता मेहरोत्रा, शशि गिरी, संतोष सोनी , राकेश रस्तोगी, अनिल सोनी, देशराज रावत, नीरज शुक्ला, आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।


More Stories
प्रदेश की जनता को है ऑडियो वीडियो की सत्यता जानने का अधिकार-जन अधिकारी पार्टी जनशक्ति
न्यूरो सर्जन बनकर शुजालपुर मध्यप्रदेश का मान बढाने पर डॉ 0 आशुतोष के माता पिता का किया अभिनंदन
हक की आवाज़ और हिमालय का अस्तित्व: सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए कोटद्वार में उठी गूँज