December 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की छात्राओं ने जयपुर में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

डॉ संदीप भारद्वाज नवल टाइम्स न्यूज़:  इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ की 6 छात्राओं बबीता बिष्ट, रिया पडलिया,हिमानी तरागी, रिचा रौतेला, श्रेया लोबियाल, ज्योति साह द्वारा नेशनल यूथ प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित “नेशनल इंटीग्रेशन एंड सद्भावना यूथ कैंप” जयपुर में 26 अक्टूबर 2022 से 1 नवंबर 2022 में प्रतिभाग किया गया।

जिसमें स्वयंसेवी छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड राज्य और उसकी संस्कृति के बारे में कैंप में आए अन्य प्रतिभागियों को अवगत कराया।

स्वयंसेवियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रितु सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललिता जोशी द्वारा बधाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई l

About The Author