January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

वीएसकेसी डाकपत्थर के डा राकेश जोशी एवं डा दीप्ति बगवाड़ी को मिलेगा टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड

डा दीप्ति बगवाड़ी

संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़:   शिक्षकों की अपनी प्रतिबद्धता और परिश्रम के जरिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अपना योगदान देने और विद्यार्थियों के जीवन को समृद्धशाली बनाने हेतु महाविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर वीएसकेसी राजकीय स्नात महाविद्यालय डाकपत्थर के डा राकेश कुमार जोशी, रसायन विज्ञान विभाग, एवं डा दीप्ति बगवाड़ी, अंग्रेज़ी विभाग को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड 2020-21 के लिए चयनित किया गया है।

डा राकेश जोशी

दोनो प्राध्यापक 5 सितम्बर को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड,श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुरस्कृत होंगे। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ गोविंद रम सेमवाल द्वारा दोनो प्राध्यापकों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक वर्ग एवं विशेषकर छात्र एवं छात्राओं मे ख़ुशी की लहर छा गई एवं अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की ।

वर्ष-2021 के चौथे शिक्षक पुरस्कार” की जांच और चयन माननीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्रो. पी.पी. की अध्यक्षता में किया गया है। प्रोफ पी पी ध्यानी (माननीय कुलपति, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय) से है।

शिक्षा से संबंधित सभी विश्वविद्यालयों और सरकारी विभागों के सहयोग से सा0 समाचार पत्रिका दिव्या हिमगिरी  द्वारा हर साल आयोजित किया जाने वाला “टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड” सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है।

पुरस्कार समारोह, शिक्षक दिवस के अवसर पर अर्थात रविवार, 5 सितंबर, 2021 को “वर्ष-2021 का चौथा शिक्षक” पुरस्कार उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रविवार, 5 सितंबर, 2021 को 11.30 बजे ऑडिटोरियम, वीएमएसबी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, सुधोवाला, चकराता रोड, देहरादून में दिया जाएगा।

About The Author