January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

शिवडेल स्कूल का रजत रजत जयंती महोत्सव 21 एवं 22 नवम्बर को होगा आयोजित

संजीव शर्मा, हरिद्वार, 20 नवम्बर: “सा विद्या या विमुक्तये” सिद्धांत का अनुपालन करते हुए शिवडेल स्कूल पिछले ढाई दशकों से उत्कृष्ट शिक्षा का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इस वर्ष विद्यालय अपनी स्थापना के रजत जयंती महोत्सव को बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मना रहा है।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को सच्चा मनुष्य बनाती है। यह ऐसी पवित्र ज्योति है, जो जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन करती है। उन्होंने बताया कि पिछले पच्चीस वर्षों में हरिद्वार के संतों, माननीयजनों, अभिभावकों तथा समाज के विभिन्न वर्गों से शिवडेल स्कूल को निरंतर स्नेह एवं सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि

रजत जयंती महोत्सव 21 एवं 22 नवम्बर 2025 को उत्साहपूर्वक आयोजित किया जा रहा है।

स्वामी शरद पुरी के सहयोगी जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि रजत जयंती महोत्सव में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थी इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे। शिवडेल की दोनों शाखाएँ—रानीपुर तथा जगजीतपुर के बाल कलाकार भारतीय पौराणिक कथाओं, संस्कृति और परम्पराओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।

प्रेस वार्ता में जितेन्द्र रघुवंशी, शिवडेल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य श्री अरविन्द कुमार बंसल, शिवडेल रानीपुर के प्रधानाचार्य श्री पुनीत कुमार श्रीवास्तव तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

उत्तराखंड की संस्कृति, लोककला और पौराणिक परंपराओं को समर्पित यह सांस्कृतिक संध्या सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

About The Author