December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

समर्थ पोर्टल की तकनीकी समस्या, महाविद्यालय मालदेवता के छात्र-छात्राओं की बढ़ीं समस्या

देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता, रायपुर में समर्थ पोर्टल की तकनीकी समस्या के कारण कुछ छात्र-छात्राओं के Admit Card ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, जिस कारण उन्हें मजबूरी में महाविद्यालय से Admit Card प्राप्त करने पड़ रहे हैं और इसी प्रक्रिया में छात्रों से शुल्क लिया जा रहा है।

इस गंभीर समस्या को लेकर आज छात्र नेता संदीप पंवार द्वारा प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा गया और तत्काल बातचीत की मांग की गई, क्योंकि अगले दिन सुबह से परीक्षाएँ प्रारंभ होनी हैं और उसी समय Admit Card भी निकाले जाने हैं।

किंतु प्राचार्य महोदय ने यह कहते हुए चर्चा टाल दी कि इस विषय पर बाद में बात की जाएगी। छात्र नेता द्वारा छात्रों की समस्या की गंभीरता बताए जाने के बावजूद प्राचार्य महोदय ने ज्ञापन लेते समय फोटो खिंचवाने से इंकार कर दिया और यह कहते हुए ज्ञापन को सीधे स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने अपना तरीका बदल दिया है तथा ज्ञापन को कार्यालय में रिसीव करवाने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात छात्र नेता द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से फोन पर संपर्क किया गया, जहाँ से स्पष्ट रूप से बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा ऐसा कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है।

जिसमें Admit Card के लिए छात्रों से किसी प्रकार का शुल्क लेने की बात कही गई हो और यदि किसी महाविद्यालय में ऐसा किया जा रहा है तो उसका लिखित आदेश प्रस्तुत किया जाए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस पूरे घटनाक्रम की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब Admit Card ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं और विश्वविद्यालय स्तर से कोई निर्देश नहीं है, तब छात्रों से शुल्क वसूलना पूर्णतः अनुचित है तथा ABVP ने मांग की कि छात्रों से लिया जा रहा शुल्क तत्काल प्रभाव से रोका जाए और परीक्षा से पूर्व छात्रों को राहत दी जाए, अन्यथा संगठन छात्रों के हित में आगे आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगा।

About The Author