January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तृतीय चरण में राजकीय महाविद्यालय पौखाल ने चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन कर जगाई राष्ट्रभक्ति

आज दिनांक 14 अगस्त 2025 दिन बृहस्पतिवार को राजकीय महाविद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में एन.एस.एस स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा थीम पर चार्ट प्रतियोगिता एवं तिरंगा झंडे निर्माण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें लगभग 20 छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा छात्रों को स्वच्छता अभियान, और बेहतर से बेहतरीन गुर सीखने के लिए कहा ताकि वे समाज, समुदाय में अपनी भागदारी को सुनिश्चित कर सके।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में आजादी को लेकर जागरूकता बढ़ाना एवं आजादी के लिए हुए बलिदानो, कुर्बानियों के महत्व को समझना रहा।

साथ ही साथ चार्ट प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं/प्रोजेक्टो से अवगत करवाना भी रहा। इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, टीम वर्क की भावना एवं राष्ट्रीय ध्वज के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही क्षेत्रीय जनता को भी इस अभियान में शामिल करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।

समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ बबित बिहान ने छात्रों को आजादी के लिए हुए विभिन्न आंदोलनों और प्रयासों से छात्रों को अवगत कराया। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा द्वारा छात्रों को देश और समाज के लिए उनके कर्तव्यों को याद दिलाया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों में डॉ. अनुरोध प्रभाकर, श्री अरविंद नारायण, डॉ. गोविंद धारीवाल, समस्त कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author