हरिद्वार: नाबालिक के अपहरण के मामले में सात सालों से फरार चल रहे ईनामी आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने 10 अगस्त 2018 को अपनी नाबालिक पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए प्रदीप पुत्र ताराचंद निवासी कंजर बस्ती तेलियान ज्वालापुर, निवासी मोहल्ला काशीपुरा कोतवाली नगर हरिद्वार के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित लगातार फरार चल रहा था। आरोपित के फरार रहने के कारण कोर्ट ने आरोपित के खिलाफ वारंट जारी किया। इसके साथ ही एसएसपी ने आरोपित की गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया।
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आज आरोपित को शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मनसा देवी रोपवे गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप