December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कल 19 जनवरी को कक्षा 1-12 तक के छात्र- छात्राओं का रहेगा अवकाश, डीएम ने जारी किए आदेश

Img 20240118 160029

हरिद्वार। मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 19 जनवरी, 2024 को घने कोहरे के साथ ही शीत दिवस की सम्भावना व्यक्त करते हुए चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की गयी है।

इस कारण जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ज्याल द्वारा विद्यालयों जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 19 जनवरी, 2024 को जनपद हरिद्वार के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्ध- शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक के छात्र छात्राओं हेतु अवकाश घोषित करने के निर्देश जारी किए है।

Img 20240118 160029

 

उल्लंघन की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

 



 

https://youtu.be/cLcUksT3VMk?si=BnjLiCdFKC1_mZDB
*whole light chapter in 20 minutes*

About The Author