December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कांवड़ियों ने मचाया उपद्रव, कार में की तोडफ़ोड़ कर कार सवारों से की मारपीट

हरिद्वार: हरिद्वार से एक बार फिर कांवड़ियों द्वारा उपद्रव मचाये जाने का मामला सामने आया है

हरिद्वार के बहादराबाद में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटा। कांवड़ से गंगाजल गिर जाने पर सहारनपुर से आए कांवड़िए आपा खो बैठे और कार सवारों से मारपीट कर दी।

इतना ही नहीं उपद्रवियों ने लाठी डंडों से कार में तोड़फोड़ भी कर डाली। घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र के क्रिस्टल वर्ल्ड के पास की है। जब हरियाणा नंबर की एक कार से लौट रहे एक लोगों की पैदल जा रहे कांवड़ियों की कांवड़ से टक्कर हो गई।

जिससे कांवड़ का गंगाजल गिर गया। इसके बाद कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए कार सवारों के साथ मारपीट की और कार को भी तोड़फोड़ कर तहस-नस कर दिया। मारपीट में कार सवार घायल हुए हैं।

घायलों की शिकायत पर तीन कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया गया है। शांतरशाह चौकी इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराकर उपद्रवी कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

About The Author