December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कार सवारों को बदमाश समझकर इंजीनियर ने लाइसेंसी पिस्तौल से की फायरिंग

हरिद्वार: कार सवारों को बदमाश समझकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने लाइसेंसी पिस्तौल से हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। साथ ही लाइसेंसी पिस्तौल जब्त कर ली। मामले में कार मैकेनिक की ओर से तहरीर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक रूड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता है। कार से परिवार के साथ नोएडा जा रहा था। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर चले तो पीछे से आई एक कार ने ओवरटेक किया और कुछ दूरी पर कार जाकर रुक गई।

कार से दो लोग बाहर निकले तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने उन्हें बदमाश समझ लिया और अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। आवाज सुनकर लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस बीच इंजीनियर कार लेकर नोएडा के लिए निकल गया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

कार में सवार मंगलौर निवासी वाशिद ने बताया कि वह एक व्यक्ति की कार सही करने के लिए पास में ही अपने गैराज पर ले जा रहा था। उसने आगे चल रही कार को ओवरटेक किया तो अचानक कार बंद हो गई थी। वह और उसका साथी कार से बाहर निकले तो इंजीनियर ने गाली-गलौज कर हाथापाई करने का प्रयास किया।

आरोप है कि इस बीच इंजीनियर ने फायरिंग भी की। पुलिस ने इंजीनियर के घर के पास रहने वाले उसके चाचा से मोबाइल नंबर लेकर बातचीत की और वापस मौके पर आने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे इंजीनियर से पुलिस ने जानकारी ली तो उसने बताया कि वह परिवार के साथ था और कार में लाखों के जेवर थे। बदमाश समझकर ही उसने फायरिंग की थी।

इस पर पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर ली और इंजीनियर को कोतवाली ले आई। वाशिद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

About The Author