अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़, रुड़की : हरिद्वार के रुड़की में बाइक सवार श्रद्धालु को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें श्रद्धालु की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली का अलीपुर निवासी नकुल (24) अपने दोस्त सुनील शर्मा और अंकित चौहान के साथ शनिवार को बाइक से हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहा था। नकुल अपनी बाइक पर था। जबकि सुनील शर्मा और अंकित दूसरी बाइक पर थे। जैसे ही तीनों हरिद्वार हाईवे पर गोल्डन बैंक्वेट हॉल के सामने पहुंचे तो नकुल एक ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। वहीं नकुल के दोनों दोस्तों को घटना का पता नहीं चला पाया था। बाद में पुलिस ने दोनों को मोबाइल पर हादसे की जानकारी दी। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
कोटा: लोहड़ी पर्व पर पंजाबी पारम्परिक गीतों एव धुनो पे थिरके गुरु नानक वासी
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में हुआ लोहड़ी पर्व का भव्य सांस्कृतिक आयोजन
भजनलाल शर्मा सरकार का युवाओं का भविष्य संवारने वाला ऐतिहासिक कदम – अरविन्द सिसोदिया