January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार घूमने आ रहे एमबीबीएस के छात्रों की कार में लगी आग, 3 छात्र जिंदा जले

कल बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार बैरिकेड्स से टकरा गई। जिसमें कार सवार 3 युवक जिंदा जल गए और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा सोनीपत में मेरठ-झज्जर नेशनल हाइवे पर हुआ। तीनों मृतक एमबीबीएस के छात्र थे और हरियाणा के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक कार में 6 लोग सवार थे। तेज रफ्तार कार मेरठ-झज्जर हाइवे पर लगी बैरिकेडिंग से टकरा गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार 3 युवक जिंदा जल गए, जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे-44 के जिस फ्लाइओवर पर ये हादसा हुआ, वहां काम चलने के कारण पत्थरों के बने बैरिकेड्स लगाए गए थे। रात के अंधेरे में तेज रफ्तार कार इन बैरिकेड्स से टकरा गई। कार सवार सभी युवक एमबीबीएस के छात्र हैं।

हादसे में मरने वाले तीनों छात्र रोहतक पीजीआई से एमबीबीएस कर रहे हैं। मृतकों की पहचान हरियाणा के नारनौल निवासी पुलकित, रेवाड़ी के संदेश और गुरुग्राम के रोहित के रूप में हुई है। घायल छात्रों के नाम अंकित, नरवीर और सोमबीर है। तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सभी रोहतक से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

About The Author