December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: जमानत मिलते ही किया ऐलान, जिस अपराध में भेजा जेल, हम फिर करेंगे वही काम

हरिद्वार:  युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री धामी का पुतला जलाने के अपराध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज चालान कर दिया गया था। इसी संदर्भ में आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जमानत के पश्चात उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

साथ ही पूर्व महासचिव वरूण बालियान ने एलान किया कि जिस अपराध में कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया, हम पुनः उसी जगह मुख्यमंत्री का बड़ा पुतला दहन करेंगें।

बता दें कि बीते रोज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का पुतला दहन किया था। जिसके चलते पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया था। वरूण बालियान ने कहा कि लोकतंत्र की हत्यारी भाजपा सरकार अब विपक्ष की आवाज दबाने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी, विजिलेंस के बाद अब स्थानीय पुलिस के सहारे विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। जमानत लेने वाले युवा कांग्रेस के नेता लक्ष्य चौहान व निखिल सौदाई के स्वागत करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल भास्कर, जानी, मुकुल चौहान, जगदीप आस्वाल, महारूफ सलमानी आदि प्रमुख थे।

About The Author