- दहेज के लिए प्रताडित कर जहर देकर मारने का है आरोप
हरिद्वार, दिनांक 20.05.2025 को वादिया निवासी भोगपुर थाना लक्सर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि मेरी पुत्री का विवाह ग्राम अजीतपुर मे गौरब के साथ हुआ था व ससुराल वाले दहेज हेतु प्रताडित कर रहे थे व मार पीट करते थे व गौरब व उसके परिवार वालों द्वारा मेरी पुत्री को जहरीला पदार्थ खिलाकर 31.01.25 को मार दिया है ।
उक्त तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 58/25 पंजीकृत किया गया ।
जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा सम्पादित की जा रही है दिनांक 21.05.25 को प्रातः आरोपियों के मस्कन पर दबिश देकर आरोपी 1- गौरब पुत्र श्रवण 2- श्रवण पुत्र रतिराम 3- पत्नी श्रवण कुमार को पकड़ा गया ।
नाम पता आरोपी
1- गौरब पुत्र श्रवण कश्यप निवासी ग्राम अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार।
2- श्रवण कुमार पुत्र रतिराम निवासी अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार।
3- पत्नी श्रवण कुमार निवासी अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार।
पुलिस टीम: 1- उ0नि0 विपिन कुमार, 2- हे0कां0 शूरबीर सिहं
3- म0 कां0 रेखा


More Stories
हरिद्वार: अलग- अलग थानों की कार्यवाही में कुल 48 ढोंगी बाबा हिरासत में
हरिद्वार: पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर राशन डीलर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
टिहरी मे आयोजित एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल (SIV) चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग