October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: डंपर के हाईटेंशन तार से टकराने से चालक की मौत, क्लीनर झुलसा

हरिद्वार: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक डंपर में आग लगने से करंट की चपेट में आने के कारण डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि के गम्भीर रूप से क्लीनर झुलसने का मामला सामने आया है।

सूचना पाकर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास इकबालपुर जाने वाले रास्ते पर गुरुवार रात करीब 2 बजे एक डंपर मिट्टी लेकर आया था। डंपर चालक ने हाइड्रोलिक को ऊपर उठाकर जैसे ही मिट्टी नीचे गिराने का प्रयास किया तो ऊपर से जा रही हाईटेंशन की लाइन में डंपर की हाइड्रोलिक आ गयी।

इससे पूरे डंपर में करंट दौड़ गया और आग लग गई। हादसे में डंपर चालक गययुर निवासी लालवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर क्लीनर तालिब मनुबास बुरी तरह से झुलस गया।

About The Author