हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज के ड्रॉइंग एंड पेंटिंग विभाग की छात्रा नयनिका ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए जून 2025 में आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।
साथ ही, उन्होंने उत्तराखंड एल.टी. परीक्षा में भी चयन प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि से पूरे महाविद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि, “नयनिका की यह सफलता उनके परिश्रम, समर्पण और लगन का परिणाम है। यह उपलब्धि अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा देगी।”
कला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. करिश्मा तोमर, सुश्री मोनिका रानी, डॉ मीनाक्षी सैनी और श्री अंकित कोहली जी ने कहा कि,
“नयनिका की उपलब्धि हमारे विभाग के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने निरंतर मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है।” साथ ही उन्होंने छात्रा को बधाई प्रेषित की और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
नयनिका की इस दोहरी सफलता से न केवल उनके परिवार और महाविद्यालय का मान बढ़ा है, बल्कि इससे समस्त छात्र-छात्राओं को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की नई प्रेरणा दी है।


More Stories
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन
उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का रजत जयंती समारोह आयोजित
अशांत क्षेत्र अधिनियम भजनलाल शर्मा सरकार का स्वागतयोग्य, बहुआयामी एवं दूरदर्शी कदम — अरविन्द सिसोदिया