January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार पुलिस का खुलासा- जल संस्थान में निविदा पर तैनात कर्मी निकला चैन लुटेरा

हरिद्वार: चैन लुट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए तीन लूट के मामलों को खुलासा किया है। पकड़े गया एक आरोपित जल संस्थान यूपी में संविदा पर कार्यरत है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट की चार चैन बरामद की हैं।

जानकारी के मुताबिक 20 मई को बाइक सवार न्यू आदर्श नगर रुडकी निवासी महिला व बीते माह 28 मई को पश्चिम अम्बर तालाब रुडकी निवासी बुजुर्ग महिला तथा 3 मई को आवास विकास कोतवाली गंगनहर में एक महिला से चेन छीनकर फरार होने के संबंध में पीडि़तों ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

रुड़की क्षेत्र में घटित 02 घटनाओं एवं कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में घटी ऐसी ही चेन स्नैचिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने टीम का गठन कर आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सोनाली पुल के माजरा जाने वाले रास्ते से बाइक सवार 02 संदिग्ध को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों के रुड़की व गंगनहर क्षेत्र से हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों में शामिल होने की बात कबूली। तलाशी लेने पर शातिर चैन स्नैचरों के कब्जे से रुड़की चेन लूट प्रकरणों व गंगनहर चेन लूट प्रकरण से जुड़ी 04 सोने की चेन बरामद हुई।

पकड़े गए युवक इससे पहले भी मुजफ्फरनगर, देहरादून व रुडकी से चैन लूट आदि की वारदातों में पकड़े जाने पर जेल जा चुके हैं।

आरोपितों के नाम पते गौतम उम्र 26 वर्ष निवासी कृष्ण कुंज कालोनी निकट टेलीफोन एक्सचैज के पास ताहारपुर कोतवाली देहात सहारनपुर उ.प्र. व शुभम मिश्रा उम्र 25 वर्ष निवासी हनुमान नगर बेहट रोड कोतवाली देहात सहारनपुर उ.प्र. बताए गए हैं।

आरोपी गौतम के खिलाफ विभिन्न थानों में तीन व शुभम मिश्रा के खिलाफ चार मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

About The Author