हरिद्वार: भगत सिंह चौक के पास मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे से जा रही घरेलू गैस की पाइपलाइन अचानक फट गई. जिससे आसपास के क्षेत्र में गैस रिसाव शुरू हो गया.
जानकारी के अनुसार भगत सिंह चौक पर नाले की सफाई का कार्य कराया जा रहा था। इस दौरान नाले की सफाई कर रही जेसीबी वहाँ से गुजर रही गेल की गैस सप्लाई करने वाली पाइप लाइन में लग गयी, जिससे पाइपलाइन लीक हो गई और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस कर्मियों के साथ अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे
नगर निगम के कर्मचारी काम को छोड़कर वहा से निकल गए। गैस पाइपलाइन फटने की सूचना पर रानीपुर कोतवाली, ज्वालापुर कोतवाली से पुलिस कर्मियों के साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
भगत सिंह चौक के पास हुयी यह घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है जिसके अनुसार गैस की पाइपलाइन अचानक फट गई. गैस पाइपलाइन के फटने की सूचना पर स्थानीय पुलिस दमकल विभाग की गाड़ी और गैस पाइपलाइन के कर्मचारी अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद गैस रिसाव को रोका गया.


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप