अनूप,हरिद्वार: शहर हरिद्वार में आने वाली दिनांक 17 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को एक दिन के लिये “द्वार पॉपअप शॉपिंग बाजार” मचेगी।
बता दें कि होटल क्लासिक रेजीडेंसी निकट शंकर आश्रम चौक ज्वालापुर हरिद्वार में पहली बार एक दिन के लिये धूम मचाने आ रहा है ‘द्वार पॉपअप शॉपिंग बाजार’ इसमे मुख्य आकर्षण खरीदारी के साथ साथ लाइव बैंड म्यूजिक, डांस , खाना पीना और ढेर सारी मस्ती , बिल्कुल लेटेस्ट डीज़ाइनर व आकर्षक लेडीज़ व बच्चों के कपड़े, लेडीज़ सूट की मनमोहक वैरायटी , मेकअप आर्टिस्ट , नेल आर्टिस्ट, ब्रास की इम्पोर्ट आइटम्स, दीवाली की सजावट का सामान, ऑर्गेनिक खाने पीने का सामान, हैंडलूम की वैरायटी, बच्चों की लुभाने वाली वस्तुएं, नवरात्रि के स्वादिष्ट व्यंजन, गिफ्ट पैक व चॉकलेट की शानदार वैरायटी व अन्य लुभावनी वस्तुओं की शानदार वैरायटी ।
पॉपअप बाजार की संयोजिका उर्वशी चावला व वंशिका कुमार कहती है कि हमारे शहर हरिद्वार में इस तरह की हाई फाई मार्किट की प्रदर्शनी पहली बार उच्च स्तर पर लग रही है और इसे एक त्योहार की तरह मनाया जायेगा । यह मार्किट हमारे शहर के लिए यूनिक मार्किट होगी ।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना