December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: वरिष्ठ पत्रकार का पोता लापता, तीन दिन पूर्व घर से ऋषिकेश के लिए निकला था

Img 20240511 Wa0000

हरिद्वार: जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार राकेश वालिया का पोता रक्षित लापता हो गया। तीन दिन पूर्व घर से ऋषिकेश जाने की बात कह कर निकले 19 वर्षीय रक्षित वालिया पुत्र अमित वालिया निवासी शिव मंदिर जगजीतपुर कनखल अब तक घर नहीं लौटा है।

लापता पोते की तलाश में वरिष्ठ पत्रकार राकेश वालिया एवं उनका पूरा परिवार दर-दर भटक रहा है। पुत्र के इंतजार में मां की आंखें टकटकी लगाए घर के दरवाजे पर देख रही हैं। मां का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा परिवार मानसिक परेशानियों से जूझ रहा है।

राकेश वालिया ने बताया कि रिश्तेदारों दोस्तों सभी से संपर्क कर लिया गया है लेकिन पोत्र रक्षित वालिया के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है।

कनखल थाना पुलिस लगातार रक्षित वालिया की तलाश में लगी हुई है। अब तक दोनों मोबाइलों के नंबर बंद आ रहे है। रक्षित वालिया के पिता अमित वालिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी रक्षित वालिया को घर लौटने की मार्मिक अपील की है। रक्षित वालिया की मां का बुरा हाल है पुत्र के कही चले जाने से काफी दुखी हैं।

पुत्र के इंतजार में आंखों के आंसू भी नहीं थम रहे हैं। पूरा परिवार परेशान है।

परिवार ने फोन नंबर जारी करके लोगों से अपील की है कि अगर इस बारे में कोई सूचना मिले  तो इन मोबाइल नंबर 9837135028 /8475024071 पर अवश्य दें। कनखल पुलिस को भी सूचना दे सकते हैं।

About The Author