October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: शिवालिक नगर में चौथी मंजिल से कूदने को चढ़ा युवक, मचा हडकंप

अभिनव कौशिक ,नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार:  कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की शिवालिक नगर कालोनी में एक युवक के मकान की चौथी मंजिल पर चढ़कर नीचे कूदने की धमकी से हडकंप मच गया।

लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बामुश्किल युवक को नीचे उतारा। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को न्यू शिवालिकनगर स्थित एफ ब्लॉक में रहने वाला करण सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र बुध सिंह अपने मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गया और वहां से नीचे कूदने की बात कहने लगा।

युवक के चौथी मंजिल पर चढ़ने और वहां से कूदने की धमकी देने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची रानीपुर पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए एंबुलेंस व दमकल की गाड़ी को भी बुलाया।

पुलिस ने युवक से नीचे उतरने की अपील की, किन्तु उसने किसी की ना सुनी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को नीचे उतारकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक थोड़ा मानसिंक रूप से बीमार है।

About The Author