हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक दम्पत्ति के खिलाफ फर्जी बैनामा कर संपत्ति पर कब्जा करने व गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप मेे एक व्यक्ति ने कोतवाली ज्वालापुर मेे मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा के सोनीपत निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय रामफल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विवेक विहार कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार निवासी दम्पत्ति ने बबीता पत्नी नरेंद्र व नरेंद्र पुत्र धर्मपाल ने उससे धोखे से फर्जी बैनामा कर संपत्ति पर कब्जा कर लिया व विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज की गई व जान से मारने की धमकी दी है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति बबीता पत्नी नरेंद्र व नरेंद्र पुत्र धर्मपाल निवासी विवेक विहार कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार के खिलाफ धारा 420, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित