January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हिमालय वुडवेज करने के लिए भारत स्काउट्स गाइड्स उत्तराखंड की टीम पहुंची पचमढ़ी मध्य प्रदेश

उत्तराखंड की टीम नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी मध्य प्रदेश में हिमालय वुडवेज करने के लिए पहुंची जो लीडर कोर्स का सबसे कठिन ट्रेनिंग पाठ होता है जान कर हर्ष होगा कि उत्तराखंड से जहां लोगों को सिलेक्ट किया गया है पचमढ़ी के लिए जिसमें एडवांस रोवर लीडर मंगल सिंह गढ़वाल, एडवांस रोवर लीडर सूर्यनाथ यादव और एडवोकेट वीरेंद्र सिंह और साथ में सपोर्ट करने के लिए जा रहे हैं।

प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार और इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लीडर ऑफ द कोर्स राजस्थान की जानी-मानी हस्ती जिसको तीनों विंग में सिल्वर एलीफेंट अवार्ड से अलंकृत किया गया है। सम्मानित श्री रघुवीर सिंह शेखावत और साथ में ALOC डॉ लाजपत कुमावत।

करीब 30 से ज्यादा ट्रेनिंज पहुंच चुके हैं और यहां का मौसम सुहाना है आकाश में बादल है वर्षा रिमझिम है गर्मी की तपती धूप को मौसम ने ठंडा कर दिया है और इस मौसम का लुफ्त ले रहे हैं और स्काउटिंग का आनंद ले रहे हैं।

About The Author