इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में किया गया नवीन प्रवेशारथीयों हेतु अभिविन्यास/ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय पोखाल, जनपद टिहरी गढ़वाल में दिनांक 16 अगस्त 2023 को शिक्षण सत्र 2023-24 के अंतर्गत बी. ए. प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर के नवीन प्रवेशारथीयों- छात्र छात्राओं हेतु अभिविन्यास/ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. ए.एन. सिंह ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सर्वप्रथम प्राचार्य जी ने महाविद्यालय में नए प्रवेश प्राप्त छात्र छात्राओं का स्वागत किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. बी. आर. भद्री जी ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में अध्ययन के कुछ नियमों एवं अनुशासन बिन्दुओ के सम्बन्ध में जानकारी दी।
जिसके पश्चात डॉ. अनुरोध प्रभाकर द्वारा छात्र छात्राओं को उनके द्वारा चयनित मेजर कोर विषयों से अवगत कराया व समर्थ पोर्टल, मेजर एलिक्टिव,माइनॉर एलिक्टिव, सहपाठ्य, व कौशल विकास के विषय चयन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की व छात्र छात्राओं की समस्याओं एवं संकोच को दूर करने का प्रयास किया गया।
अंत में अन्य सभी प्राध्यापकों द्वारा भी अपने अपने विषय के सम्बन्ध में छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गईl कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापकगण डॉ. सजीव भट्ट, डॉ. बी.आर. भदरी, डॉ. अंधरूती शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. संतोषी, डॉ. श्याम कुमार,डॉ. के. एल. गुप्ता, के अतिरिक्त बड़ी संख्या में बी. ए. प्रथम सेमेस्टर के नवीन प्रवेशारथी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।