संदिग्ध परिस्थितियों में सेनेटरी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा का शव विकासनगर के टीमली के जंगल में पेड़ से लटका मिला। सुरेश सिंह जयाड़ा विकास नगर के चकराता कैंट में तैनात थे तथा 24 नवम्बर से लापता थे। जिसके बाद से परिजन उनकी तलाश में जुटे थे।

सुरेश की अंतिम लोकेशन टीमली के जंगलों में मिली थी। जिसके बाद पुलिस जंगल में उनकी लगातार तलाश में जुटी थी।

इसी दौरान बुधवार को उनका शव पुलिस को रस्सी के सहारे पेड़ पर लटका हुआ मिला। सुरेश सिंह बडकोट उत्तरकाशी के निवासी थे।

छावनी परिषद में तैनात संदीप जोशी ने चकराता थाने में तहरीर देकर बताया था कि सेनेटरी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा पुत्र गोपाल सिंह हसल निवासी कैंट क्वार्टर छावनी चकराता 24 नवम्बर से लापता हैं। जिसके बाद आज उनका शव जंगल में पेड़ से झूलता हुआ मिला।

About The Author