January 20, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड में मिले 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक की मौत

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। जबकि सात मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 163 पहुंच गई है। जबकि मंगलवार को प्रदेश में 149 सक्रिय मरीज थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 15948 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। चार जिलों बागेश्वर, चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, हरिद्वार, पौड़ी और पिथौरागढ़ में दो-दो, देहरादून में 10, चंपावत, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343618 हो गई है। इनमें से 329953 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7396 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.14 प्रतिशत दर्ज की गई है।

About The Author