उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल स्थित बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं।

हालांकि जान-माल को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र कपकोट अंतर्गत इंटर कॉलेज कर्मी के निकट 10 किमी गहराई में था।

गौरतलब है कि बीते मई में राज्य के ही पिथौड़ागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जहां भूकंप आया था, वो नेपाल सीमा के पास का क्षेत्र है तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी।

About The Author