November 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: रोवर स्काउट लीडर व रेंजर गाइड लीडर का बेसिक व एडवांस का कोर्स का शुभारंभ

नवल टाइम्स न्यूज़: भारत स्काउट्स गाइड्स उत्तराखंड का रोवर रेंजर लीडर का बेसिक व एडवांस कोर्स कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी में 7 दिन के लिए हुआ शुरू लगभग 50 से अधिक डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर हो रहे शामिल।

21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक भारत स्काउट्स गाइड्स उत्तराखंड का रोवर स्काउट लीडर व रेंजर गाइड लीडर का बेसिक व एडवांस का कोर्स 21 अप्रैल से शुरू हो गया है जिसकी सूचना रोवर स्काउट लीडर, लीडर ऑफ द कोर्स प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार असिस्टेंट लीडर ट्रेनर रोवर ने बताई ।

IMG_20230422_174610

साथ ही उन्होंने बताया रोवर सेक्शन में प्रशिक्षण के रूप में श्री पूर्ण चंद्र पांडे, ALT स्काउट, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, एडवांस रोवर, मंगल सिंह गढ़वाल, एडवांस रोवर, एडवोकेट वीरेंद्र सिंह, एडवांस रोवर कैंप को असिस्ट करने के लिए नियुक्त है।

वहीं दूसरी ओर रेंजर के लीडर ऑफ द कोर्स विमला पंत, ALT रेंजर के निर्देशन में अंजलि चंदोला, ALT गाइड, कल्पना धामी, ALT गाइड, शांति रतूड़ी, ALT Guide, श्रीमती गायत्री साहू, Pre ALT Ranger आदि कैंप मैं प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है।

रोवर स्काउट लीडर बेसिक में प्रतिभाग करने के लिए डॉक्टर खेमकरण GDC माधनचोर, डॉ जगत सिंह कथायत, GDC बलवा कोट, डॉक्टर दर्शन सिंह मेहता, GDC नानकमत्ता, डॉक्टर रंजीत सिंह, GDC नारायण बगड़, डॉ हरीश राम, हर्ष विद्या मंदिर रायसी , डॉ महेंद्र प्रताप सिंह राणा, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज उत्तरकाशी, डॉक्टर श्रवण कुमार GDC जो चोपट्टा खाल, जगजीत सिंह , GDC नागनाथ पोखरी, डॉ मनोज किशोर नौटियाल, GDC रिखणीखाल, डॉक्टर अनुरोध प्रभाकर, GDC पोखल, अतुल कुमार मिश्र, GDC हमारी, खुशपाल GDC चिन्यालीसौड़।

रेंजर स्काउट लीडर में डॉक्टर हेमा मेहरा, GDC गंगोलीहाट, डॉक्टर कमला उपाध्याय, GDC सितारगंज, डॉ शालिनी उनियाल, एमकेपी देहरादून, डॉक्टर LVदास एमकेपी देहरादून, डॉक्टर पूनम DGC भक्तरोज खान, नीतिज्ञ वर्मा , GDC उत्तरकाशी, चंद्रानवी पाल, GDC बलवा कोट, डॉ विनीता, GDC जहरीखाल, रेखा चमोली, GDC मालदेवता, रेनू संवाल, GPC नागनाथ पोखरी, सुनीता चौहान, GDC पाबो , अनीता टम्टा, GDC लोहाघाट।

रोवर स्काउट लीडर एडवांस कोर्स के लिए डॉक्टर दिनेश राम गवर्नमेंट पीजीसी लोहाघाट, डॉक्टर सुबोध कुमार कंडारी, जीपीसी गैरसेन, डॉ अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी, जीपीसी अगस्त मुनि, डॉक्टर विनोद रावत, डाकपत्थर।

रेंजर लीडर के एडवांस कोर्स के लिए डॉक्टर अंजु भट्ट, GDC बरकोट, डॉ माधुरी GDC डाकपत्थर।

कैंप की ओपनिंग प्रदेश के प्रादेशिक सचिव श्री रविंद्र मोहन काला व प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त श्री रघुवीर सिंह नेगी तथा लीडर ऑफ द कोर्स प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार द्वारा की गई।

About The Author