लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में 10 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय के विगत वर्षों में उत्तीर्ण समस्त छात्र-छात्राओं की पुरातन छात्र परिषद का गठन किया जा रहा है।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजु अग्रवाल ने बताया कि पुरातन छात्र परिषद के गठन का उद्देश्य महाविद्यालय के विकास कार्यों में सहयोग प्राप्त करना है।

संयोजक डॉ. संजय कांडपाल ने पुरातन छात्रों को महाविद्यालय से उत्तीर्ण अंतिम वर्ष की अंकतालिका के साथ 10 अक्टूबर को आयोजित पुरातन छात्र परिषद में स्वयं उपस्थित होने के लिए संदेश प्रेषित किया।

इस अवसर पर पुरातन छात्र परिषद समिति के समस्त सदस्य प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author