नवल नवल न्यूज़, 16/12/2023 :आज प्रभारी प्राचार्य डॉ दिनेश टम्टा की अध्यक्षता में ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में 16 दिसम्बर 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य की गौरवमयी वीरगाथा ‘विजय दिवस’ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से एवं शहीदों को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देकर की गई । डॉ अर्चना धपवाल नें छात्र-छात्राओ को विजय दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बताई। काजल (बी.ए. प्रथम सेम ) नें ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ गीत से वीर शहीदों को नमन किया ।

Img 20231216 173513

अक्षरा (बी.एससी. तृतीय वर्ष) व ईशा (बी.ए. प्रथम सेम.) नें देशभक्ति गीतों पर एकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी । अक्षरा (बी.एससी. तृतीय वर्ष) व सोनिया (बी.एससी. तृतीय वर्ष) नें दो शानदार नृत्य प्रस्तुत किया ।

डॉ नौड़ियाल नें स्व-रचित कविता द्वारा छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए सुख को स्वयं के अंदर तलाशने की सलाह दी ।

डॉ दिनेश टम्टा नें याद दिलाया की यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत थी और इस जीत के साथ ही भारत एक क्षेत्रीय शक्ति के रूप में उभरा।

कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी छात्र-छात्रायें, शिक्षक एवं कर्मचारी वर्ग शामिल हुए ।