आज दिनांक 18.03.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक, कोटा संभाग डॉ. गीताराम शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्री यज्ञदत्त हाड़ा, जिला समन्वयक स्काउट एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. रीना मीणा जिला समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना थीं।
मुख्य अतिथि डॉ. गीताराम शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए जीवन में कड़ी मेहनत और अनुशासन को अत्यावश्यक बताया।
उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना को एक ऐसा मंच बताया जिसमें भाग लेकर वे समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. यज्ञदत्त हाड़ा ने उपस्थित छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई।
जिला समन्वयक डॉ. रीना मीणा ने छात्राओं को भविष्य में भी निरंतर राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त गतिविधियों में सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया।
प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने छात्राओं को तनाव-मुक्त रहने के लिए अपने परिजनों से खुलकर बातचीत करने का सुझाव दिया और छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में वर्षपर्यंत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में विजेता स्वयंसेविकाओं को मोमेंटो प्रदान किये गए।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. यशोदा मेहरा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालन डॉ. बीनू कुमावत ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी मिथलेश सोलंकी, डॉ. प्रभा शर्मा, श्रीमती सपना कोतरा, डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. पुनीता श्रीवास्तव, मीरा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।