राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में केंपस प्लेसमेंट एवं करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में ‘साइबर सिक्योरिटी एवं वेब सिक्योरिटी’ विषय पर 16 जनवरी से संचालित हो रहे एक पांच दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने भी सहभागिता की। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में ए.एस.डी.एन. साइबर्नेटिक अकादमी कोटा की सुश्री रिद्धि सोरल एवं उनकी टीम उपस्थित रही।
कैंपस प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ. ज्योति सिडाना ने बताया कि आज के समय में टेक्नोलॉजी से उत्पन्न होने वाले खतरों से सावधान रहने और जागरूक होने के लिए इस तरह की कार्यशाला होना बहुत जरुरी है।
सही कहते हैं कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसलिए सभी शिक्षण संस्थानों का यह कर्तव्य है कि युवाओं को डिजिटल समाज में उभारने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करें ताकि वे स्वयं को और समाज को इन दुर्घटनाओं से बचा सकें।
कार्यक्रम के सदस्य डॉ. गिरेन्द्र पाल सिंह ने पांच दिवसीय कार्यशाला की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमे उन्होंने बताया कि इस कोर्स के दौरान छात्राओं को साइबर सुरक्षा की अवधारणा और पहचान करने के लिए विशेषज्ञ ने प्रॉक्सी क्या है, फेक साइट, फेक मेल, फेक और रियल मेल व साइट में अंतर, डोमेन क्या है, वैध और फेक डोमेन में अंतर, आई पी एड्रेस क्या है, उसका उद्देश्य क्या होता है, प्राइवेट और पब्लिक आई पी एड्रेस, फ्रॉड मेल, फिशिंग अटैक, मालवेयर, पासवर्ड अटैक, पासवर्ड सिक्यूरिटी, डाटा प्रोटेक्शन, डार्क वेब, टेम्प मेल, इत्यादि के बारे में प्रैक्टिकल करके दिखाया और समझाया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सीमा चौहान ने सहभागी छात्राओं के फीडबैक सुनकर छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि अगर इतनी लगन और सक्रियता से सभी विद्यार्थी इस तरह के कोर्स करते हैं और उसे अपने जीवन में उतारते हैं तो एक सुरक्षित समाज व राष्ट्र की कल्पना मूर्त रूप ले सकती है।
प्राचार्य ने इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के लिए कोर्स विशेषज्ञ और प्रशिक्षक सुश्री रिद्धि सोरल को प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया और आभार जताया।
डॉ. धर्म सिंह मीणा ने सभी छात्राओं और प्रशिक्षको को धन्यवाद ज्ञापित किया. सदस्य डॉ. पारुल सिंह ने कोर्स संचालन, कार्यशाला की रिकॉर्डिंग और व्यवस्था में सक्रिय सहयोग किया।
कार्यशाला में जानकी देवी बजाज कॉलेज से डॉ. पूनम जयसवाल और डॉ. नीतिका सिंह भी उपस्थित रहे।