सावन महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर आतंकी हमले का खुफिया इनपुट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. खुफिया रिपोर्टों के बाद गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है।
अलर्ट में कहा गया है कि कट्टरपंथी तत्व कांवड़ यात्रा के दौरान अशांति पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं। खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि तीर्थयात्रियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की उपस्थिति और निगरानी बढ़ाई जाए।
वहीं तीर्थयात्रियों के रेलवे में सफर करने को लेकर रेलवे बोर्ड को भी निर्देश जारी किए गए हैं। इसके चलते रेलवे सुरक्षा बल को अधिकतम अलर्ट पर रखा गया है।
श्रावण के पहले दिन कांवड़ यात्रा शुरू होती है। इस दौरान भक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचते हैं और शिव मंदिरों में गंगाजल चढ़ाने के लिए इकट्ठा होते हैं।
गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी निर्देश में सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन से हवाई निगरानी करने को भी कहा है। श्रावण मास के दौरान हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों से लोग हरिद्वार जाते हैं। बताया कि कट्टरपंथी तत्व निश्चित रूप से कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे।


More Stories
कोटा: लोहड़ी पर्व पर पंजाबी पारम्परिक गीतों एव धुनो पे थिरके गुरु नानक वासी
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में हुआ लोहड़ी पर्व का भव्य सांस्कृतिक आयोजन
भजनलाल शर्मा सरकार का युवाओं का भविष्य संवारने वाला ऐतिहासिक कदम – अरविन्द सिसोदिया