देवेंद्र सक्सेना, कोटा, 08-01-25: राष्ट्रीय दशहरा मैदान में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ समारोह में भाग लेने वाले श्रध्दालुओं के लिए विभिन्न तैयारियां की जा रही है।
गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक श्री तुलसी राम शर्मा, सह व्यवस्थापक श्री प्रभा शंकर दुबे के मार्गदर्शन में सैकड़ों की संख्या में माता बहिनें जैसा खाये अन्न वैसा बने मन को ध्यान में रखते हुए पवित्र भावना व स्वच्छ हाथों से प्रसाद पेंकिग करते हुए गायत्री महामंत्र का पाठ करती जा रही हैं ।
कलश यात्रा के अलावा प्रति दिन अलग अलग प्रायोजक प्रसाद की व्यवस्था कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। विभिन्न चौराहों पर बडे-बडे होर्डिंग्स लगाये गये हैं ।
यज्ञशाला में संस्कार शाला, भोजन शाला साहित्य केंद्र प्रदर्शनी आदि की तैयारी चल रही है प्रचार प्रसार के लिये रेखा पटवा, ऊषा राठौड़, सीमा टेलर, तितिक्षा गौतम, पल्लवी मंत्री , वंदना स्वामी , नीतू सिंह, ज्योति सोनी डॉ 0 हेमलता गांधी सहित अनगिनत माता बहिनें निःस्वार्थ भाव से पूरे कोटा में सक्रिय है
पांच दिन तक दिन व रात में सुरक्षा हेतु गायत्री परिवार के स्वयंसेवकों के साथ होम गार्ड, पुलिस प्रशासन चिकित्सा विभाग, नगर निगम सामाजिक संगठनों संस्थाओं से से सहयोग प्राप्त हो रहा है।
10 जनवरी को ढाई बजे कलश यात्रा के लिए झांकियां, हजारों कलश, तुलसी, ज्वारे, सद साहित्य की तैयारियां लगभग पूरी होने को है।
आवास व्यवस्था के लिए व्यवस्थापक सह व्यवस्थापक तथा समन्वयक खेमराज यादव, यज्ञ शाला के लिए समन्वयक श्री राम भरोसे जी, संस्कार शाला के लिए देवेश जी, चंदा लाल, साहित्य स्टाल के लिए सुमन जी, कलश यात्रा के लिए ओम प्रकाश स्वामी, मंच संचालन के लिए हेमराज पांचाल, चिकित्सा के लिए डॉ 0 रघुनन्दन शर्मा, क्रय व अंशदान के लिए सीपी विजय, एस एन श्रृंगी, हरीश शर्मा, प्रेस मीडिया के लिए देवेंद्र सक्सेना एवं शोशल मीडिया प्रचार लिए के दिया टीम के श्री धर्मेंद्र से सम्पर्क किया जा सकता है।