November 10, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गुरूकुल कांगड़ी विवि और आईआईटी रूड़की के छात्रों ने चलाया गंगा सफाई अभियान

  • गंगा हमारी संस्कृति की पहचान है-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 11 अक्तूबर। रोटरी क्लब कनखल एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्रों ने आईआईटी रुड़की के छात्रों के साथ कनखल में दरिद्र भंजन घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया।

इस दौरान छात्रों ने गंगा घाट पर पुराने और मैले कपड़े, अवशिष्ट पदार्थ, पॉलीथीन आदि साफ कर गंगा स्वच्छता का संदेश दिया।

गंगा स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे छात्रों का उत्साहवर्द्धन करते हुए रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष हरपाल सिंह एवं सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि संकल्प के साथ प्रयास करने से ही गंगा स्वच्छ हो सकती है। गंगा को निर्मल बहाने दें और अवशिष्ट पदार्थ व गंदगी गंगा में ना डालें।

प्रोजेक्ट चेयरमैन वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति की पहचान है। लाखों करोड़ों लोगों की भावनाएं मां गंगा से जुड़ी हुई हैं। सभी की सहभागिता से ही गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाया जा सकता है। गंगा बंदी का लाभ उठाएं और गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयेाग करें। राज्य एवं केंद्र सरकार भी गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कई योजनाएं चला रही है।

डा.विशाल गर्ग ने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए जन चेतना जरूरी है। छात्रों द्वारा चलाए गए गंगा स्वच्छता अभियान से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। कहा कि संकल्प लेकर गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं।

इस अवसर पर शीलू भाटिया, प्रवीण चावला, अनुभव गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, मनोज सुबुद्धि, विवेक गर्ग, मयंक पोखरियाल, परी अरोड़ा, जश्न अरोड़ा, अनूपा सुबुद्धि, हरविंदर सिंह भाटिया शामिल रहे।

About The Author