कानपुर के बिठूर इलाके के मंधना गांव में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान पति-पत्नी के बीच डांस को लेकर हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी जान देने रेलवे लाइन तक पहुंच गई। गनीमत रही कि पति ने समय रहते उसे बचा लिया। इस पूरे मामले ने खूब चर्चा बटोरी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिठूर क्षेत्र के मंधना गांव में एक जन्मदिन समारोह के दौरान पति-पत्नी के बीच हुए अजीबोगरीब विवाद ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि पत्नी जान देने रेलवे की पटरी पर पहुंच गई।

यह घटना तब शुरू हुई जब एक दंपति के बीच डांस को लेकर तनातनी हो गई, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया. अब परिजनों ने दोनों को समझाया और प्यार से रहे की सलाह दी है।

मंधना गांव में आयोजित एक जन्मदिन समारोह में एक 25 वर्षीय महिला अपने किसी परिचित के साथ करीब एक घंटे तक नाचती रही। यह देखकर उनके पति को गुस्सा आया और उसने भी एक अन्य युवती के साथ डांस करना शुरू कर दिया।

इससे नाराज होकर पत्नी समारोह छोड़कर बाहर निकल आई। दोनों के बीच सड़क पर तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद पत्नी ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस (पीआरवी) ने पहले पति को डांट-फटकार लगाई और फिर दोनों के बीच समझौता कराया।

समझौते के बाद पति-पत्नी ने एक-दूसरे को केक खिलाया और साथ में समोसा खाने लगे. लेकिन इसी दौरान अचानक पत्नी किसी बात पर फिर से नाराज हो गई और मंधना रेलवे पटरी की ओर दौड़ पड़ी. पति ने उनका पीछा किया और सही समय पर उसे रेलवे लाइन से खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले आया। पुलिस ने बताया कि 112 पर प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामले को शांत किया गया था।

स्थानीय निवासी और महिला की सास ने बताया कि उनके बेटे और बहू के बीच अक्सर छोटी-मोटी बातों पर तनाव हो जाता है, लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया था. पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा दिया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने की सलाह भी दी है. परिजनों ने अब दोनों को समझाया है कि दोनों पति पत्नी प्यार से रहे और इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

About The Author