नवल टाइम्स न्यूज़, 17 फरवरी 2024 : वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर, देहरादून में नाडी फाउंडेशन के तत्वाधान में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के अंतर्गत महाविद्यालय में 30 घंटे (5 घंटे सप्ताह में प्रति दिन)का टैली आई टी और जी एस टी प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्र छात्राओं के लिए (निशुल्क) चलाया गया।

Img 20240217 182553

प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकतम 50 छात्र छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण लिया जाना था, जिसमें बी बी ए एवं बीकॉम के इच्छुक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सप्ताह भर गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

यह कार्यक्रम 12 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होकर आज दिनांक 17 फरबरी 2024 एक सप्ताह उपरांत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

यह प्रशिक्षण महाविद्यालय के राष्ट्रिय शिक्षा नीति प्रभारी एवं इतिहास विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. राकेश मोहन नौटियाल के नेतृत्व में एवं, कोर्स संयोजक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बडोनी के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञ श्री पुष्पेंद्र कुमार के द्वारा दिया गया।

जिसमें उन्होंने टैली इ आर पी मोड्यूलस, बिल अकाउंटस, टैली प्राइम, पेरोल मनेजमेंटस, जी एस टी, इनवॉइस, आईटीआर फ़ाइल निर्माण, इनकम टैक्स निर्माण आदि की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

महाविद्यालय के प्राचार्य,संरक्षक प्रोफेसर जी आर सेमवाल द्वारा समस्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं नादी फाउंडेशन के अंतर्गत आगामी माह में होने वाले अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुनः प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।

साथ ही प्राचार्य द्वारा बताया गया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण उत्तराखंड सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना के अंतर्गत समाहित है, जिसमें उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार परक कार्यक्रमों से रूबरू कराना हैं एवं उनके अन्दर स्वव्यसाय के प्रति जागरूकता भी लाना है।

डॉ नौटियाल ने बताया की उच्च शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नवाचार उन्नयन के अंतर्गत रोजगार परक प्रशिक्षण प्राप्त करने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

छात्र-छात्राओं को इन अवसरों का भरसक फायदा उठाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन बी बी ए विभाग के समन्वयक डॉ आर पी बड़ोनी द्वारा किया गया।

समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉक्टर राखी डिमरी, वाणिज्य विभाग की विभाग प्रभारी श्रीमती पूजा राठौर, अंग्रेजी विभाग की विभाग प्रभारी एवं

मीडिया प्रभारी डॉक्टर दीप्ति बगवाड़ी, बी बी ए विभाग की विभाग अध्यक्ष श्रीमती भावना गर्ग, श्रीमती रीना ठाकुर, श्रीमती दीपा पंवार एवं पूर्व छात्र संघ सचिव श्री राहुल तोमर उपस्थित रहे।